22 साल की उम्र में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर संग सगाई कर ली है. बॉयफ्रेंड से इंगेजमेंट के बाद वो लगातार चर्चा में हैं.
क्यों शादी की जल्दी में नहीं हैं आलिया?
बहुत सारे फैंस आलिया की वेडिंग को लेकर एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. नए व्लॉग में अनुराग कश्यप की बेटी ने अपनी वेडिंग डेट रिवील की.
आलिया और शेन 2025 में गर्मी के सीजन में शादी करेंगे. ये जानने के बाद फैंस ने जानना चाहा कि जब शादी दो साल बाद होनी थी, तो फिर इंगेजमेंट इतनी जल्दी क्यों?
इस बारे में बात करते हुए कपल ने कहा, 'हम फिलहाल जिंदगी के इस मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं. हम इंगेजमेंट के बाद वाले पीरियड को खुलकर जीना चाहते हैं.'
'हम नहीं चाहते कि इंगेजमेंट के बाद फौरन शादी को लेकर किसी तरह का स्ट्रेस हो. कई लोग इंगेजमेंट करते ही शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं. इस वजह से स्ट्रेस होता है.'
'मैं इस तरह की टेंशन नहीं ले सकती. इसलिए हमने सगाई के बाद शादी के लिए समय लिया.'
वहीं शेन कहते हैं कि 'हमें वेडिंग के लिए पैसे भी जोड़ने है. क्योंकि गर्मियों में शादी अमेरिका में हो या इंडिया में बहुत खर्च होने वाला है.'
आलिया और शेन ने क्लीयर कर दिया कि इंगेजमेंट के बाद उन्होंने मेंटली और फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होने के लिए दो साल बाद शादी करने का फैसला लिया.