डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हाल ही में शेन ग्रेगोइरे से सगाई हुई है. व्लॉग में उन्होंने बताया था कि ये सारा खर्च कपल ने खुद किया था.
आलिया ने बताया था कि पिता से उन्होंने कोई मदद नहीं ली थी. उनकी ये बातें सुन यूजर्स चकरा गए थे. क्योंकि सगाई पर कपल ने लाखों का खर्च किया था.
ऐसे में यूजर्स ने उनपर सवालों की बौछार कर दी कि वो कितना कमाती हैं और क्या है उनकी कमाई का सोर्स? क्योंकि इतना खर्च करना एक कम सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर के लिए आसान नहीं है.
तो आलिया ने भी एक वीडियो जारी कर सभी के सवालों का जवाब दिया है. आलिया ने बताया कि उनकी कमाई का एकमात्र जरिया सिर्फ सोशल मीडिया ही है.
आलिया ने कहा कि कुछ वक्त पहले एक बिजनेस शुरू किया था, लेकिन वो ठप्प हो गया. इसके बाद वो यूट्यूब पर ही एक्टिव रहने लगीं.
आलिया कहा- मेरी इनकम डिपेंड करती है, ब्रांड डील्स पर. किसी महीने 6 मिल जाते हैं. कभी 2 भी नहीं हो पाते. तो मेरा परमानेंट सोर्स यूट्यूब ही है.
लेकिन इंडिया में यूट्यूबर्स को इतना पैसा नहीं मिलता, जितना यूएस में मिलता है. वो गुजारा करने के लिए बहुत कम है. लेकिन उसी के हिसाब से चलना पड़ता है.
आलिया ने बताया बावजूद इसके वो अपने पिता से पैसे नहीं लेती हैं, खुद ही सब मैनेज करती हैं. घर के हर एक्सपेंस में शेन भी बराबर साथ देते हैं.
सगाई में भी दोनों ने मिलकर सारा खर्च उठाया था. वहीं आलिया ने बताया कि वो फरवरी 2025 में शादी की प्लानिंग कर रही हैं. ये शादी क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रीति रिवाजों से होगी.