23 APR 2025
Credit: Instagram
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप मंगलवार को पहलगाम में हुई आतंकी घटना से शॉक में हैं.
क्योंकि आलिया हाल ही में अपने दूसरे हनीमून से लौटी हैं. जब ये घटना हुई इसके दो दिन पहले वो कश्मीर की सैर पर थीं.
आलिया ने इंस्टा हैंडल पर स्टोरी पोस्ट कर अपना दुख जताया और लिखा- हद है, ये पागलपन है. हम बस 2 दिन पहले ही उस जगह पर थे.
मैं उन लोगों की सलामती की दुआ करती हूं जो इस हमले में घायल हुए हैं, और जिनके परिवार इस क्षति से जूझ रहे हैं. ये दिल तोड़ देनेवाला है.
आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से 11 दिसंबर 2024 को भारतीय रीति रिवाज के मुताबिक शादी की थी. इसके बाद कुछ महीने बाद वो कश्मीर घूमने गई थीं.
हालांकि कश्मीर में आलिया का ये दूसरा हनीमून था. वो पति संग पहलगाम की वादियों में मौज-मस्ती करतीं और रोमांटिक होती नजर आई थीं.
आलिया ने पति के साथ लिपलॉक करती तस्वीरें भी शेयर की थीं. फोटो में दिख रही ये जगह वही है जहां आतंकियों ने मासूम लोगों पर गोलीबारी की.
आलिया के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड इदा अली भी इस ट्रिप पर मौजूद थीं. इदा फिल्म मेकर इम्तियाज अली की बेटी हैं.
उन्होंने भी स्टोरी शेयर कर हमले पर अपना दुख जताया है. वो लिखती हैं- मेरा दिल सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दुखी है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे बॉलीवुड में गम और गुस्से का माहौल है. हर कोई इस घटना अपना दुख जताते हुए बदले की मांग कर रहा है.