पिछले महीने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर संग सगाई कर ली है.
हेटर्स को आलिया का जवाब
22 साल की उम्र में इंगेजमेंट करने पर आलिया को काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब उन्होंने व्लॉग में वेडिंग डेट बताते हुए हेटर्स की बोलती बंद कर दी है.
आलिया ने बताया कि 22 साल की उम्र में इंगेजमेंट करने पर उन्हें काफी कुछ सुनाया गया, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इंगेजमेंट पर बात करते हुए वो कहती हैं, 'ये मेरी लाइफ है. अगर मुझे लगता है कि मैं तैयार हूं, तो तैयार हूं. हम काफी समय से इसकी बात कर रहे थे.'
'हम तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. 6 महीने से साथ रह रहे हैं. आप किस हाल में हैं. वो स्थिति सिर्फ आपको पता होती है.'
'मैं इस रिलेशनशिप में सुपर हैप्पी हूं. वो मेरा सोलमेट है.' आलिया ने ये भी कहा कि जब वो और शेन पहली बार मिले थे, तभी उन्हें पता था कि उनकी शादी होगी.
आलिया कहती हैं कि वो इस साल अगस्त में इंगेजमेंट पार्टी देंगी.
वेडिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो और शेन 2025 समर में कभी भी शादी कर सकते हैं.
आलिया, अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. पेशे से वो एक व्लॉगर हैं.