आल‍िया की मेहंदी, हाथों में पत‍ि की जगह बनवाया कॉसमो-काई का चेहरा, कौन हैं दोनों?

9 DEC 2024

Credit: @bridalmehendi queen

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप दो दिन बाद अपने मंगेतर संग शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं.

दुल्हन को लगी मेंहदी

आलिया को शगुन की मेहंदी भी लग चुकी है, और ये इतनी खास और यूनिक है कि आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.

आलिया और शेन ग्रेगोइरे ने अपनी हथेलियों पर एक दूसरे की जगह अपने पेट डॉग और बिल्ली को सिंबलाइज करती मेहंदी के डिजाइन बनवाए हैं. 

आलिया और शेन लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं, कपल के दो पेट्स हैं कॉस्मो और काई, जिनपर वो जान छिड़कते हैं. 

तो भला अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों में वो इन्हें कैसे भूल सकते थे. आलिया के एक हाथ पर पेट डॉग तो दूसरे पर बिल्ली की फोटो बनी है.

इतना ही नहीं शेन ने भी अपने हाथों पर शगुन की मेहंदी के डिजाइन के तौर पर डॉग-कैट की दोस्ती वाली तस्वीर बनवाई. 

दुल्हा-दुल्हन का ये कदम फैंस और पेट लवर्स को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. कमेंट कर लोगों ने लिखा- इससे स्वीट कुछ नहीं हो सकता. 

बता दें, आलिया 11 दिसंबर को शेन संग सात फेरे लेंगी. वो शेन को दो लंबे समय से डेट कर रही थीं. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन ऐप के जरिए हुई थी. 

हाल ही में कपल की हल्दी सेरेमनी हुई, जहां दोनों बेहद मस्ती करते दिखे. वहीं बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर ने भी लाइमलाइट लूटी.