फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की लाडली बेटी आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है.
आलिया ने 20 मई को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की.
तस्वीरों में आलिया अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. दूसरी फोटो में आलिया और शेन एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए दिखे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया कश्यप को उनके सपनों का शहजादा एक डेटिंग एप पर मिला है.
आलिया ने बताया था कि एक्स बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद उन्होंने मूव ऑन करने के लिए डेटिंग एप ज्वॉइन की थी.
डेटिंग एप पर आलिया को शेन ग्रेगोइरे मिल गए. एप पर जब आलिया, शेन से मैच हुईं तो उन्होंने कहा कि वह वीडियो कॉल पर बात करना चाहते हैं, आलिया भी इसके लिए मान गईं.
आलिया ने बताया था- 'मैं तब भारत में ही थी और शेन यूएस में थे. तो मैंने कहा, 'हां ठीक है मैं तुम्हें फेसटाइम करूंगी'.
'हम पहली बार में ही चार घंटों तक बात करते रहे.' इस तरह आलिया और शेन एक दूसरे के करीब आए.
आलिया कश्यप के मंगेतर शेन अमेरिकन एंटरप्रेन्योर हैं. शेन इंडिया आते-जाते रहते हैं. हालांकि, यहां वो आलिया संग लिव-इन में रहते हैं.
दोनों एक दूसरे को करीब 3 सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों के लिपलॉक फोटोज वायरल रहते हैं. अब सगाई करने के बाद फैंस और सेलेब्स को आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी का इंतजार हैं.