मुबारक हो! फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर संग सगाई कर ली है.
आलिया की हुई सगाई
आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फैंस संग गुडन्यूज शेयर की है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
आखिरकार वो पल भी आया जब कपल ने सगाई करके अपनी लाइफ की न्यू जर्नी शुरू की.
इंगेजमेंट की फोटो शेयर करते हुए आलिया अपनी बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वो लिखती हैं, तो ये हुआ. मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए.
तुम मेरी जिंदगी के प्यार हो. बिना शर्त रियल लव करने के लिए शुक्रिया. तुम्हें हां कहना मेरे लिए बेहद आसान था. आगे की लाइफ तुम्हारे साथ बिताने के लिए एक्साइटेड हूं.
आलिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके पिता अनुराग कश्यप ने लिखा, 'वो बहुत बड़ी हो गई है. इतनी बड़ी हो गई कि सगाई कर ली.'
वहीं आलिया की बेस्टफ्रेंड जाह्नवी कपूर सरप्राइज रिएक्शन देते हुए कमेंट में लिखती हैं, क्या!!
बता दें कि आलिया, अनुराग कश्यप और पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. आलिया इस वक्त इंडोनेशिया में हैं. पेशे से वो एक व्लॉगर हैं.
पिछले साल अनुराग कश्यप की बेटी ने यूट्यूब व्लॉग में एक टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बात की थी. उस ब्रेकअप से उभरने के बाद वो शेन ग्रेगोइर को डेट करने लगी थीं.
आलिया इंस्टाग्राम पर अक्सर शेन ग्रेगोइर संग फोटो शेयर करती रहती हैं. दोनों को जिंदगी के नए पड़ाव के लिए ढेर सारी बधाई.