फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने कुछ समय पहले ही विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग सगाई की और फिर मुंबई में सगाई की ग्रैंड पार्टी होस्ट की.
आलिया ने अब शेन और अपनी सगाई का इनसाइड वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. यकीन मानिए आलिया की इंगेजमेंट की सेरेमनी किसी ड्रीम से कम नहीं थी.
बेटी की सगाई में अनुराग कश्यप सबसे ज्यादा खुश दिखे. उन्होंने बेटी और विदेशी दामाद संग जमकर डांस किया.
आलिया की सगाई में अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि केकलां ने भी अपने विदेशी पार्टनर Guy Hershberg संग खूब डांस किया.
आलिया और शेन अपनी सगाई में मेहमानों के सामने ही रोमांटिक दिखे. शेन ने आलिया को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार किया.
इसके बाद दोनों ने मेहमानों के सामने ही एक दूसरे को लिपलॉक करके अपना प्यार लुटाया. सगाई के वीडियो में आलिया और शेन मेड फॉर ईच अदर लगे.
आलिया और शेन की सगाई में उनके सभी दोस्त और करीबी रिश्तेदार जश्न में डूबे नजर आए. खुशी कपूर, वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन का भी स्वैग दिखा.
फैंस अलिया-शेन की सगाई को मैजिकल बता रहे हैं. कई यूजर्स उनसे ये भी पूछ रहे हैं कि वो शादी कब करेंगे.
बता दें कि अनुराग कश्यप की बेटी आलिया फिल्मी बैकग्राउंड से होकर भी फिल्मों से दूर रहती हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके Vlogs वायरल रहते हैं.