22 की उम्र में अनुराग की बेटी ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग की सगाई, एक्स-वाइफ ने भी दी बधाई

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की बॉयफ्रेंड Shane Gregoire संग मुंबई में सगाई हो गई है. 

अनुराग की बेटी की हुई सगाई

आलिया अभी महज 22 साल की हैं, वहीं शेन भी 23 साल के ही हैं. दोनों लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

आलिया इस दौरान फ्लॉवर प्रिंट सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं शेन ने भी कुर्ता पैजामा के साथ लॉन्ग एथनिक जैकेट मैच की.

आलिया ने साथ में मांग टीका लगाया और एक हाथ में भरी चूड़ियां पहनी हुई है. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. 

इस फंक्शन में अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ कल्कि केकलां भी शामिल हुईं. कपल को आशीर्वाद देने कल्कि अपने बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ दिखीं. 

बात करें आलिया और शेन के रिलेशनशिप की तो, दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. 

लेकिन जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और लिव इन रहने लगे. कुछ महीने पहले ही शेन-आलिया मुंबई शिफ्ट हुए थे. 

आलिया शोबिज की दुनिया से दूर अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स और लाइफस्टाइल रिलेटेड वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.

आलिया 2020 में ब्राइड्समेड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. वो अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.