अनुराग कश्यप की बेटी की लैविश ब्राइडल पार्टी, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, Photos

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया कश्यप ने सगाई कर ली है. 

आलिया ने की ब्राइडल पार्टी

बॉयफ्रेंड शेन ने आलिया को कुछ दिनों पहले बाली, इंडोनेशिया में प्रपोज किया था. इस दौरान की फोटोज यूट्यूबर ने खुद शेयर की थीं.

अब ऐसा लगता है कि जल्द ही आलिया शादी करेंगी. हाल ही में उन्होंने अपने फ्रेंड्स संग ब्राइडल पार्टी की. 

इस ब्राइडल पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.

सभी जनकर एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वहीं, आलिया अपनी बड़ी सी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

पार्टी में आलिया ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी. थीम की बात करें तो वह ब्लैक एंड व्हाइट थी. 

बता दें कि अनुराग कश्यप अपनी बेटी की सगाई की बात सुनकर काफी खुश हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की थी. 

वहीं, आलिया के मंगेतर और अनुराग के होने वाले दामाद की बात करें तो वह पेशे से एक ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. 

आलिया और शेन की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग एप पर हुई थी. कुछ साल डेट करने के बाद शेन ने आलिया को वेकेशन पर शादी के लिए प्रपोज किया.