बेटी की यादों से पाना था छुटकारा, डायरेक्टर ने तोड़ डाला कमरा, बोले- जो मेरे पास है नहीं...

18 JUNE

Credit: Instagram

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेटी आलिया कश्यप के बेहद करीब हैं. अक्सर ही बेटी के किस्से सुनाते रहते हैं. 

बेटी की याद में परेशान अनुराग

पहले दोनों साथ ही रहते थे, लेकिन अब बेटी बॉयफ्रेंड शेन संग अलग फ्लैट में रहती हैं. दोनों साथ ही अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं.

डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें बेटी के साथ खेलना बहुत पसंद था, लेकिन अब उन्होंने उसका कमरा ही तोड़ दिया है. ऐसा क्यों किया इसकी वजह भी बताई है. 

पिकंविला से बातचीत में अनुराग ने कहा- घर में मेरी सबसे पसंदीदा याद वो है जब मेरी बेटी और मैं, जब वो छोटी थी...

कैमरे या आईपैड पर फिल्में बनाते थे. वो मुझे डायरेक्ट करती थी, और मैं एक्ट करता था, और हम सब कुछ करते थे. वो मेरी सबसे पसंदीदा याद थी.

लेकिन फिर वो बड़ी हो गई और अलग रहने लगी. ये वो कमरा भी बन गया जहां मेरी बेटी रहती थी.

इसे मैंने बहुत सारी पुरानी यादों के कारण तोड़ दिया. मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचना चाहता जो अब मेरे पास नहीं हैं.

अनुराग की बेटी आलिया की सगाई हो चुकी है, वो जल्द ही बॉयफ्रंड शेन से शादी करने वाली हैं. 

अनुराग बता चुके हैं कि बेटी की शादी के लिए वो पैसे जोड़ रहे हैं. इस शादी का बजट इतना है जितना उनकी एक फिल्म का होता है.