'बाबू भैया' बनाएंगे करोड़ों का आशियाना, खरीदी आलीशान प्रॉपर्टी, क्यों पीछे पड़े ट्रोल्स?

29 MAR 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल (यूके राइडर) ने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की है.

ट्रोल हुए यूके राइडर

उन्होंने नई प्रॉपर्टी खरीदी है. इसकी खुशी उन्होंने इंस्टा पर अपनी ब्रोसेना को दी है.

एक्टर ने उस जमीन की झलक भी दिखाई है जो उन्होंने खरीदी है. वीडियो में अनुराग जमीन के कागजों पर साइन करते दिखते हैं.

इसके बाद वो दिखाते हैं उस जमीन को, जहां वो अपना नया घर बनाएंगे. कैप्शन में अनुराग ने लिखा- नए घर की पहली शुरुआत.

वीडियो में अनुराग की मां भी नजर आती हैं. बेटे की इस खुशी में वो इमोशनल हो गईं. अनुराग अपनी मां के काफी करीब हैं.

यूके राइडर की खुशी में फैंस खुश हैं. उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन कई यूजर्स हैं जो उनका मजाक उड़ाते दिखे.

क्योंकि अनुराग लग्जरी गाड़ियां और सुपर बाइक्स दुबई से किराए पर लाते हैं. फिर 6 महीने बाद रिटर्न करते हैं. इसलिए ट्रोल्स ने घर को लेकर मजे लिए.

एक यूजर ने लिखा- ये भी दुबई से 6 महीने के लिए लिया है? दूसरे ने लिखा- इसकी लीज कब तक की है? शख्स ने लिखा- कितने दिन के लिए लिया है?

यूजर ने पूछा- भाई ये परमानेंट है या 6 महीने के लिए है? ऐसे कई लोग हैं जो ये पूछते दिखे- भाई घर भी रेंट पर है क्या?