हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपको टीवी की दुनिया का हालचाल बताने आ गए हैं. जानते हैं कि आने वाले दिनों में दर्शकों को किस शो में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
इन सीरियल में बदलेगी कहानी
इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काफी उथल-पुथल चल रही है. अक्षरा जिंदगी में कई परेशानियों से जूझ रही है. ऐसे में अब उसके पास उसका बेटा अबीर भी नहीं है.
पर बेटे को पाने के लिए मां किसी भी मुश्किल से लड़ सकती है. अक्षरा भी अबीर को वापस पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी और उसकी कस्टडी का केस फाइल करेगी.
अनुपमा की परेशानियां भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां हर कोई अनुपमा और अनुज का मिलन देखना चाहता है. वहीं अनुज, अनुपमा को खुद से दूर करेगा.
अनुज ये फैसला इसलिए ले रहा है, ताकि अनुपमा अमेरिका जाकर अपना करियर संवार सके. मतलब अब देखना होगा अनुपमा, अनुज की सुनेगी या अपने दिल की.
'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में भी आने वाले वक्त में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है. फिलहाल आप सवि को भवानी से पिटता हुआ देखने के लिए रेडी रहें.
भवानी ना सिर्फ सवि को घर देर से लौटने के लिए डंडे से पीटती है, बल्कि उसकी ट्रॉफी के भी टुकड़े-टुकड़े कर देती है.
'कुंडली भाग्य' शो में भी बड़ा धमाका होने वाला है. राजवीर ने पिता से बदला लेने के लिए लूथरा ऑफिस जॉइन किया था. पर इस दौरान उसे एहसास होता है कि करण अच्छा इंसान है.
ऐसे में राजवीर का अगला कदम क्या होगा देखना दिलचस्प होने वाला है. आप अपना फेवरेट शो फॉलो कर रहे हैं ना?