हमें पता है कि आप हर बार की तरह इस बार भी अपने फेवरेट शोज में आने वाले ट्विस्ट जानने को तैयार हैं. चलिए फिर देर कैसी. जानते हैं आने वाले दिनों में टीवी शोज में क्या होने वाला है.
बदलेगी TV शोज की कहानी
इन दिनों 'अनुपमा' में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब तक हमने देखा कि शो से पाखी लापता है, जिसके लिए पूरा घर परेशान है. आने वाले एपिसोड में पाखी की मौत दिखाई जा सकती है.
अब 'तितली' सीरियल में भी बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जिस तितली को अब तक गर्व के सामने चुप-चुप देखा जाता था. वो अब उसकी बातों का करारा जवाब देती दिखेगी.
'गुम है किसी के प्यार में' में सवि के सामने ईशा का असली गुनाहगार आ चुका है. पर क्या होगा जब उसे ये पता चलेगा कि ये साजिश उसके अपने ही लोगों ने रची है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मंजरी की तबीयत बिगड़ने के बाद हर कोई अभिमन्यु पर आरोप लगाने में बिजी हो जाता है. वहीं दूसरी ओर अक्षरा सबके खिलाफ जाकर अभिमन्यु का साथ देगी.
'तेरी मेरी डोरियां' शो में अंगद और साहिबा के अलग होने का ट्रैक दिखाया. साहिबा घर छोड़कर जा चुकी है. इसके बाद अंगद इतने गुस्से में है कि उसे साहिबा के नाम से भी चिढ़ हो गई है.
फिलहाल के लिए इतनी ही अपडेट है. अगले हफ्ते फिर आपके फेवरेट शोज की जानकारी लेकर हाजिर होंगे.