टेलीविजन सीरियल्स की दुनिया में हर हफ्ते कुछ ना कुछ तूफानी होता रहता है. इस सप्ताह भी शोज में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं.
सीरियल्स में आएंगे ये ट्विस्ट
'अनुपमा' में वनराज सब कुछ भूलाकर काव्या को अपनाने को तैयार हो जाता है.
वनराज रिश्ते की नई शुरुआत करता इससे पहले अनुपमा उसे फैसले पर दोबारा सोचने को कहती है. फिर वनराज अपने कदम पीछे कर लेता है. देखते हैं कि वो-काव्या एक होते हैं या तलाक लेते हैं.
'इमली' शो एक बार फिर लीप लेने जा रहा है. लीप के साथ इमली और अथर्व की लव स्टोरी का अंत हो जाएगा, जिसे देखकर फैंस इमोशनल होने वाले हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और अभिमन्यु एक होकर भी एक नहीं हो पा रहे हैं. अब आने वाले दिनों में फैंस को उनका रोमांस और झगड़ा दोनों देखने को मिलेगा.
'तेरी मेरी डोरियां' में सीरत के मन में अंगद के लिए प्यार उमड़ रहा है. वो अंगद के करीब आने का कोई मौका मिस नहीं करती है, ये देखकर साहिबा को अजीब महसूस होता है.
फिलहाल के लिए आप इन शोज को एंजॉय करिए. अगले हफ्ते नए अपडेट्स के साथ हाजिर होंगे.