एक्टर को 'Ex वाइफ' के 'हसबैंड' से हुई जलन? बोला- मेरे बिना कहानी में ड्रामा...

26 May 2024

Credit: Instagram

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' शो लगातार चार साल से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो में अब तक कई नये किरदार एंट्री ले चुके हैं.

सुधांशु पांडे को किससे हुई जलन?

लेकिन जब से शो शुरू हुआ है तब से लोग गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली की जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं.

बीच में ये भी खबरें आई थीं कि शो में गौरव और रुपाली के ट्रैक से सुधांशु पांडे को काफी दिक्कत होने लगी थी.

सुधांशु शो में अनुज का रोल निभाने वाले गौरव से जलने लगे थे. अब सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने इस सवाल का जवाब दिया है.

एक्टर ने कहा कि 'डेली सोप में किरदार आते जाते हैं. शो की शुरुआत अनुपमा, वनराज और काव्या की कहानी से हुई थी. इन्हीं किरदारों के साथ शो टीआरपी में टॉप पर पहुंचा था.'

उन्होंने कहा कि 'हर किरदार को इतनी खूबसूरती से गढ़ा गया था कि कोई भी इसे हिला नहीं सकता. सीरियल में जब अनुज कपाड़िया के किरदार की एंट्री हुई, तो उन्हें कुछ एपिसोड्स के लिये रहना था.'

'लेकिन दर्शकों को वो कैरेक्टर इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर #MaAn ट्रेंड होने लगा.' सुधांशु पांडे ने कहा कि लेकिन इससे उन्हें कोई जलन नहीं हुई. 

वो कहते हैं कि 'शो में वनराज शाह का किरदार बना रहेगा. क्योंकि उसकी वजह से ही शो में ड्रामा शुरू हुआ था.' एक्टर ने ये भी कहा कि उनका गौरव के साथ अच्छा बॉन्ड है. 

उन्होंने कहा कि 'मुझे ये कभी महसूस नहीं हुआ कि गौरव की एंट्री के बाद मुझे साइडलाइन किया जा रहा है.' अनुपमा शो में अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली निभा रही हैं. 

वनराज शाह का रोल सुधांशु पांडे और अनुज कपाड़िया का रोल गौरव खन्ना अदा कर रहे हैं. वनराज से तलाक के बाद अनुपमा ने अनुज से शादी करके घर बसाया था.

लेकिन सीरियल में दूसरी शादी के बाद भी अनुपमा को खुशी नसीब नहीं हुई. उसकी जिंदगी में हमेशा उथल-पुथल चलती रहती है.