14 MARCH 2024
Credit: Instagram
अनुपमा शो से लाइमलाइट में आए एक्टर सुधांशु पांडे यानी वनराज शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
वो टीवी के नंबर 1 शो के लीड हीरो हैं. आज घर-घर में वो वनराज या अनुपमा के पति के नाम से मशहूर हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.
जोश टॉक्स के मंच पर सुधांशु ने अपने स्ट्रगल पीरियड को रिवील किया. कैसे एक वक्त वो सब कुछ छोड़ देना चाहते थे.
उन्होंने बताया कैसे उनका शो अनुपमा ग्लोबली साढ़े 3 साल से नंबर वन चल रहा है. इस शो की वजह से वो करियर में दमदार वापसी कर पाए.
एक्टर ने कहा- अनुपमा ऐसा शो है जो मेरे जीवन में पहली बार आया और शायद आगे फिर कभी ना आए. ये हम सबके लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है.
वो टीवी के नंबर 1 शो के लीड हीरो हैं. आज घर-घर में वो वनराज या अनुपमा के पति के नाम से मशहूर हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.
बहुत सारे दुख, धोखे, बहुत सारे ऐसे फेज जब मैं बीमार हुआ, मजबूर हुआ, मुझे फाइनेंसियल दिक्कत आई. मुझे हर तरह की मुश्किल से गुजरना पड़ा.
वो भी ऐसी मुश्किलें जब आपको लगता है सब छोड़कर भाग जाओ. वो फेज हर कलाकार के जीवन में आता ही है.
जब आपको लगता है ये सब कुछ बेकार है. ये सब छोड़कर मैं जा रहा हूं. मुझे भाग जाना है. मैं नहीं जी सकता.
वो फेज आपके जीवन का सबसे जरूरी फेज है क्योंकि अगर वो मुश्किलें नहीं आती, तो आज मैं वो इंसान नहीं बन पाता जो बना हूं.
सुधांशु ने खिलाड़ी 420, सिंह इज किंग, मर्डर 2 जैसी मूवीज की हैं. एक्टर झांसी की रानी, संजीवनी, रिश्ते जैसे कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं.