कास्टिंग काउच ने तोड़ा सपना, परेशान एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, खोली बॉलीवुड की पोल

19 OCT 2023

Credit: Instagram

रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. इन दिनों वो अपने शो अनुपमा से फैंस का दिल जीत रही हैं. 

कास्टिंग काउच पर बोलीं रुपाली

46 साल की रुपाली गांगुली ने अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच का चिट्ठा लोगों के सामने खोला है. 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने अपने स्ट्रगलिंग के दिन याद किए. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो फिल्मों में अपना लक आजमा रही थीं, तब उन्हें कास्टिंग काउच झेलना पड़ा.

रुपाली ने बॉलीवुड के काले सच को बताते हुए कहा- एक समय ऐसा था, जब मैं फिल्मों में अच्छा नहीं कर रही थी और इसे मैंने ही चुना था.

उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत ज्यादा था. ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना न करना पड़ा हो. लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा है और फिर मैंने इसे ना करने का फैसला किया.  

कास्टिंग काउच की वजह से रुपाली गांगुली को फिल्मों में काम करने के अपने सपने को भी छोड़ना पड़ा.

उन्होंने फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने फिल्में छोड़कर टेलीविजन पर काम किया तो उनकी फैमिली उन्हें नीची नजरों से देखने लगी थी. 

...क्योंकि वो एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. टेलीविजन में काम करने के उनके फैसले को फेलियर के तौर पर देखा जाता था. 

रुपाली ने बताया कि उस टाइम उन्हें बुरा लगता था. लेकिन अब उन्हें टेलीविजन पर काम करने के अपने फैसले पर गर्व है. रुपाली गांगुली ने कहा कि अनुपमा ने उन्हें वो रुतबा और मुकाम दिया है, जिसका उन्होंने हमेशा से सपना देखा था.

एक्ट्रेस बोलीं- अनुपमा मेरे लिए लाइफ चेंजिंग शो है. मैं भगवान और अपने पिता की बहुत शुक्रगुजार हूं.