अनुपमा-अनुज या वनराज, कौन है हाइएस्ट पेड एक्टर, लाखों में मिलती है फीस 

फोटोज- इंस्टाग्राम

 13 July 2023

2020 से टीवी सीरियल अनुपमा लोगों के बीच सुपर-डुपर हिट है. ये शो TRP की लिस्ट में अक्सर ही नंबर वन रहा है. 

अनुपमा कास्ट की फीस

ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर अनुपमा से लेकर अनुज या वनराज को कितनी फीस मिलती होगी? चलिए हम आपको बताते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को एक एपिसोड के लिए 30 से 35 हजार मिला करते थे. लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए वो अब एक एपिसोड के तीन लाख तक चार्ज करती हैं.

तो फिर भला अनुपमा के प्रिंस चार्मिंग अनुज कहां पीछे रहने वाले हैं. बताया जाता है कि गौरव खन्ना एक एपिसोड के डेढ़ लाख तक चार्ज करते हैं. 

वहीं अनुपमा के एक्स-हसबैंड वनराज यानी सुधांशु पांडे भी 1.5 लाख एक एपिसोड की फीस लेते हैं. उनका डायलॉग वनराज इज बैक भी काफी फेमस है.

अनुपमा की बेटी पाखी यानी मुस्कान बामने को एक एपिसोड के लिए 27 हजार से लेकर 30 हजार तक मिलते हैं. 

वहीं काव्या यानी मदालसा शर्मा एक एपिसोड का 30 से 35 हजार चार्ज करती हैं. फिलहाल सीरियल में चल रहा एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ट्रैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

अनुपमा की किंजू बेबी यानी निधि शाह को एक एपिसोड के 32 हजार तक मिलते हैं. फैंस को किंजल का किरदार काफी पसंद आता है.

सीरियल की बा यानी अल्पना बुच काफी सीनियर एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें एक एपिसोड के लिए 25 हजार के आसपास फीस दी जाती है.

आशीष मेहरोत्रा यानी तोषू सीरियल में अब तक हर तरह का शेड्स ले चुके हैं. उन्हें 35 से 40 हजार तक का अमाउंट दिया जाता है.

फेमस कैरेक्टर बापूजी यानी अरविंद वैद्य 25 हजार तक चार्ज करते हैं. फिलहाल अरविंद ब्रेक पर हैं. फैंस इन्हें शो में काफी मिस करते हैं.