TV Upcoming Twist: अनुपमा संग रोमांटिक होगा अनुज, खत्म होगी विराट-सई की प्रेम कहानी

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन सीरियल्स की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलता है. वादे के मुताबिक इस बार भी हम आपके फेवरेट सीरियल की अपडेट लेकर हाजिर हैं. 

 सीरियल में दिखेंगे ये ट्विस्ट

चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टीवी शोज की दुनिया में क्या नया देखने को मिलने वाला है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ शो के फैंस के लिए ये हफ्ता थोड़ा मुश्किल होने वाला है. सीरियल 20 साल के लीप की ओर बढ़ रहा है. लीप की वजह से सीरियल में सई और विराट की मौत दिखाई जाएगी.

टेलीविजन के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इस हफ्ते एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. खुशी की बात ये है कि अनुपमा अमेरिका जाने का प्लान कैंसल कर देगी. 

एक बार फिर दर्शकों को अनुज-अनुपमा का रोमांस देखने को मिलेगा. यानी अनुपमा, अनुज संग नए सिरे से लाइफ शुरू करेगी. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अबीर अपने पापा अभिमन्यु के साथ जाता दिखेगा. वहीं अक्षरा अपने बेटे के बिछड़ने के गम रोती रह जाएगी.

सीरियल का नया प्रोमो देखकर लग रहा है कि अक्षरा का बेटा उससे दूर हो गया है.

आने वाले दिनों में 'कुंडली भाग्य' में निधि गुंडों से प्रीता पर अटैक कराने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उस पर ही भारी पड़ता दिखेगा. प्रीता की जगह गुंडे करण को ले जाएंगे और निधि पछताती रह जाएगी. 

रिपोर्ट है कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'पांड्या स्टोरी' की कहानी 15 साल आगे बढ़ सकती है. ये बात कितनी सच है, जानने के लिए 'पांड्या स्टोरी' देखना होगा.