'अनुपमा' के पैरों में गिरकर पति ने मांगी माफी, फूट-फूटकर रोया,  टूटने से बचेगी शादी?

25 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आने वाले एपिसोड मे आपको अनुपमा-अनुज का इमोशनल मोमेंट दिखेगा.

फिर मिलेंगे अनुपमा-अनुज?

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुज (गौरव खन्ना) अपनी गलतियों के लिए पछताता हुआ दिखेगा. वो अनुपमा (रुपाली गांगुली) के सामने खूब रोता है.

अपनी गलतियों की माफी मांगता है. वो अनुपमा के सामने दिल में दबी बातों को रखेगा. ये मोमेंट दोनों के लिए काफी इमोशनल है.

दोनों मंदिर के सामने खड़े हैं. अनुज रोते हुए अनुपमा के पैरों पर गिरेगा और माफी मांगेगा. वो खुद को अनुपमा का गुनहगार बताता है. सॉरी बोलता है.

अनुज को इमोशनल देख अनुपमा भी अपने इमोशंस को काबू में नहीं रख पाती. वो भी पति का ऐसा हाल देख रोने लगती है.

फिर वो अनुज को कहती है- हाथ छोड़ना मेरे आत्म सम्मान के खिलाफ था लेकिन मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए. मुझे आपका प्रेम छीनकर नहीं चाहिए.

''आपका प्रेम मेरा अधिकार है. पर वो अधिकार आपने किसी और को दे दिया.'' अनुपमा का ये जवाब सुनकर अनुज परेशान हो जाता है. 

टीवी की इस फेमस जोड़ी को यूं इमोशनल देख फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं. एपिसोड ऑनएयर होने के बाद मालूम पड़ेगा कि अनुपमा अनुज को माफ कर पाती है या नहीं.

फैंस फिर से दोनों को साथ में देखना चाहते हैं. देखते हैं मेकर्स स्टोरी को क्या नया मोड़ देते हैं.