हर बार की तरह इस हफ्ते भी हम TV शोज के अपकमिंग ट्विस्ट लेकर हाजिर हैं.
TV शोज में आएंगे ट्विस्ट
अनुपमा की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा का छोटा बेटा समर अब दुनिया में नहीं रहा.
'गुम है किसी के प्यार में' सवि भोसले इंस्टीट्यूट में एडिमशन लेने की जिद करेगी, जिसमें ईशा उसकी मदद करती दिखेगी.
इधर तितली और गर्व के बीच की दूरियां मिट रही हैं. अब देखना होगा कि ये पास आते हैं या पास आकर भी दूर हो जाएंगे.
मंजरी अबीर को अपनी मां अक्षरा से हमेशा के लिए दूर कर देगी. अक्षरा अपने बेटे अबीर से मिलने का हक भी खो देगी.
'ये है चाहतें' में अर्जुन, काशवी और कबीर को साथ देख लेगा, जिससे उसे काफी जलन होगी.
'इमली' में अथर्व और इमली की फोटो देख सोसायटी में बवाल होगा और लोग इमली के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेंगे.
'कुंडली भाग्य' में राजवीर और प्रीता की हालत देखकर सृष्टि तिलमिला उठेगी और वो लूथरा परिवार से बदला लेने की ठानेगी.
तो फिर आने वाले हफ्ते में टीवी शोज में आने वाले ट्विस्ट देखने के लिए तैयार हैं ना?