16 Apr 2025
Credit: Instagram
'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की लंबे समय से उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा से अनबन चल रही है. ईशा ने रुपाली पर मेंटली, इमोशनली और फिजकली अब्यूज करने के आरोप लगाए थे.
ईशा ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता अश्विन के वर्मा ने कभी उन्हें अपना माना ही नहीं. ईशा ने ये भी दावा किया था कि रुपाली की वजह से ही उनके माता-पिता का रिश्ता टूटा था. वो खुद भी पिता से दूर हो गई हैं.
ईशा के दावों के बाद रुपाली गांगुली ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था. तभी से अब तक दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर चल रही है.
अब ईशा ने रोते हुए एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि रुपाली गांगुली का चेहरा दुनिया के सामने लाने पर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उनकी जांच की गई.
वीडियो में ईशा रोते हुए कहती दिखीं- जब आपकी खुद की फैमिली आपको अपनी जिंदगी जीने के लिए बर्बाद करना चाहती है. पर मैंने खुश रहने की कोशिश की थी.
ईशा ने आगे कहा कि वो एक नेपो बेबी हैं, जिसे छाया में रखा गया. जो साइलेंस, कंफ्यूजन और दर्द देखते हुए बड़ी हुई हैं, जो उनके लिए नहीं था.
ईशा ने आगे कहा- जब सच्चाई सामने आई तो मुझे ही दोषी ठहराया गया. मैं डरी हुई थी. मैं असुरक्षित थी और सपोर्ट देने के बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया. लेकिन महीनों के उत्पीड़न के बाद मैं अपनी बात पर अड़ी हुई हूं.
रुपाली की सौतेली बेटी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.