18 July 2025
Photo: Instagram @adrija_roy_official
स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' टीवी के सबसे सफल शो में से एक है. इसकी टीआरपी एक वक्त नंबर 1 पर रहती थी. पिछले पांच सालों में शो काफी पॉपुलर भी हुआ.
Photo: Star Plus
मगर पिछले एक महीने से शो की टीआरपी अचानक नंबर 2 पर पहुंच चुकी है जिससे मेैकर्स की चिंता बढ़ गई है. 'अनुपमा' को 'तारक मेहता' सीरियल से तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है.
Photo: IMDb
शो में काम करने वाले एक्टर्स भी इसकी गिरती टीआरपी से परेशान हैं. हाल ही में 'राही' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने भी शो को लेकर अपनी दिल की बात सामने रखी है.
Photo: Instagram @adrija_roy_official
अद्रिजा भी शो गिरती टीआरपी से दुखी हैं. उनका कहना है कि वो और शो की टीम काफी मेहनत करती है. उन्हें कहानी पर यकीन होता है. मगर जब टीआरपी नंबर्स सामने आते हैं, तब उनकी मेहनत रंग नहीं लाती.
Photo: Instagram @adrija_roy_official
पिंकविला से अद्रिजा ने कहा, 'सच कहूं तो टीआरपी कभी-कभी एक मिस्ट्री बन जाती है. जब हमें लगता है कि हमने हमारा बेस्ट दिया और कहानी में दम है, तब कुछ हफ्ते ऐसे होते हैं जब नंबर्स उस मेहनत को नहीं दर्शाते हैं.'
Photo: Instagram @adrija_roy_official
'मुझे लगता है कि ऑडियंस अब आगे बढ़ रही है और उनकी सोच और पसंद भी बदल रही है. शायद ये वक्त के हिसाब से हो या कभी-कभी कुछ वक्त के लिए नई चीजें भी उनका ध्यान खींचती हैं.'
Photo: Instagram @adrija_roy_official
अद्रिजा ने अंत में कहा, 'लेकिन मुझे अपने सीरियल की टीम पर पूरा भरोसा है और जो कहानी हम बताने की कोशिश कर रहे हैं उसमें अभी भी बहुत सारी जान बाकी है.'
Photo: Instagram @adrija_roy_official