मुस्कान बामने ने हाल ही में टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' क्विट किया है. पर क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस टीवी में आने से पहले कुछ बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
हाल ही में मुस्कान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'हसीना पारकर' और काजोल के साथ फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में काम किया है, पर पॉपुलैरिटी उन्हें 'अनुपमा' से मिली.
मुस्कान ने कहा- टीवी एक मास मीडियम है, जहां आज ज्यादा से ज्यादा ऑडियन्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. काजोल मैम संग काम करने का एक्स्पीरियंस मेरा बहुत अच्छा था.
"पर मुझे पॉपुलैरिटी नहीं मिली. घर-घर में मैं 'पाखी' के किरदार से मशहूर हुई. मैं आगे भी टीवी शोज या लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्में करना प्रिफर करूंगी."
"'अनुपमा' का हिस्सा मैं शुरू से रही. मैंने रुपाली मैम की ऑनस्क्रीन बेटी का रोल अदा किया. मैंने इस एक्स्पीरियंस को एन्जॉय किया. लेकिन अगर मेकर्स ये चाहेंगे कि मैं एक मां का किरदार स्क्रीन पर करूं तो वो मैं नहीं कर पाऊंगी."
"मैं इस स्टेज पर एक मां का रोल नहीं करना चाहती, इसलिए मैंने शो को अलविदा कहा. मैं सबको मिस करूंगी."
बता दें कि शो में मुस्कान बामने की जगह अब चांदनी भग्वानानी ले चुकी हैं. ये आखिरी बार 'सिंदूर की कीमत' सीरियल में नजर आई थीं.