26 APR 2024
Credit: Instagram
रुपाली गांगुली का शो अनुपमा काफी वक्त से टीआरपी में टॉप पर छाया हुआ है. लेकिन लगता है अब इस शो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
हिबा नवाब का शो झनक टीआरपी रेटिंग में कई हफ्तों से नंबर 2 पर बना हुआ है. हर वीक इसकी टीआरपी पहले से बेहतर हो रही है.
ऐसे में फैंस का अनुमान है आने वाले दिनों में अनुपमा की बार्क रेटिंग में छाई बादशाहत को झटका लग सकता है.
इसके नंबर 1 के ताज पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सवाल है आखिर 'झनक' शो में ऐसा क्या है, जो इसकी कहानी लोगों का दिल जीत रही है.
झनक के लीड एक्टर्स हिबा नवाब (झनक) और कृषाल आहूजा (अनिरुद्ध) हैं. चांदनी शर्मा (अर्शी) भी अहम रोल में नजर आती हैं.
ये शो ऑडियंस को एंटरटेनमेंट देने के साथ मैसेज भी देता है. इसमें कई मौकों पर अलग-अलग सामाजिक मुद्दों को उठाया गया है.
ये कहानी है 'झनक' की, जो सपनों और उम्मीदों से भरी आशावादी, प्रतिभाशाली लड़की है. उसे जिंदगी में हर मोड़ पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
झनक का डांसर बनने का सपना है. वो अपने सपने के बेहद करीब पहुंचने में कामयाब होती है लेकिन तभी उसकी पूरी दुनिया पलट जाती है.
शो की कहानी जितना इमोशनल करती है उतना ही मोटिवेट भी. अपनी इसी स्ट्रॉन्ग और यूनीक कहानी की वजह से 'झनक' ने कई बड़े शोज को टक्कर दे रखी है.
इसकी लीड एक्ट्रेस हिबा टीवी की बड़ी स्टार हैं. वो जीजाजी छत पर हैं, वो तो है अलबेला, सात फेरे जैसे शोज में दिखी हैं.