'अनुपमा' की हिली TRP, नहीं रहा नंबर 1 सीरियल, किस शो ने छीनी बादशाहत? 

20 Oct 2023

Credit: Instagram

टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से राजन शाही का शो अनुपमा राज कर रहा है. महीनों से अनुपमा नंबर 1 शो बनकर बादशाहत जमा रहा था. लेकिन...

नंबर 2 पर खिसका अनुपमा

Credit: Instagram

अरसे बाद अनुपमा की नंबर 1 की कुर्सी पर संकट आया है. रुपाली गांगुली के शो की टीआरपी लुढकी है. जिसकी वजह से शो नंबर 2 पर खिसक गया है.

41वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट में नंबर 1 शो की पोजिशन सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को मिली है. ये सीरियल काफी समय से नंबर 2 पर काबिज था.

TRP में हुआ ये बड़ा उलटफेर चौंकाने वाला है. 'अनुपमा' के मेकर्स के लिए जरूरी हो गया है वो स्टोरी ट्रैक को दुरुस्त करें.

 लगता है 'अनुपमा' में समर की मौत की साजिश और अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी में आया तनाव लोगों को पसंद नहीं आ रहा. तभी शो को 2.2 रेटिंग मिली है.

वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' की रोमांटिक कहानी लोगों को इंप्रेस कर रही है. ईशान (शक्ति अरोड़ा) और सवी (भाविका शर्मा) का लव एंगल ऑडियंस को एंटरटेनिंग लग रहा है.

'गुम है किसी के प्यार में' का लीप के बाद नंबर 1 शो बनना बड़ी बात है. फैमिली ड्रामा में शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह, भाविका शर्मा लीड रोल में हैं.

इनके अलावा सीरियल तेरी मेरी दूरियां तीसरे, ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे, पांड्या स्टोर 5वें, कुंडली भाग्य छठे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा 7वें, इमली 8वें, बातें कुछ अनकही सी 9वें और शिव शक्ति 10वें नंबर पर है.