लो जी इंतजार खत्म हुआ. इस हफ्ते भी हम आपके लिए आपके फेवरेट टीवी सीरियल्स की गपशप लेकर हाजिर हो चुके हैं.
TV सीरियल्स में आएंगे ये ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिनव की मौत हो चुकी है. अभिनव की मौत के जुर्म में अभिमन्यु जेल में है, जिसका केस अक्षरा लड़ने वाली है.
'तेरी मेरी डोरियां' फैंस को अपकमिंग एपिसोड में काफी बड़ा झटका लगने वाला है. सिमरन की जान बच जाए इसके लिए साहिबा का लिवर ट्रांसप्लांट किया जाता है.
सिमरन बच जाती है, लेकिन साहिबा अब इस दुनिया में नहीं रही.
अनुपमा की बिंदास बेटी पाखी घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है. अधिक, पाखी के साथ मारपीट करता है और ये सब अनुपमा देख लेती है.
जाहिर सी बात है कि जब अनुपमा को पता चल गया है कि उसकी बेटी खुश नहीं है, तो अपकमिंग ट्रैक में काफी तमाशा देखने को मिलेगा.
'गुम है किसी के प्यार में' में दर्शकों को जिस दिन का इंतजार था. बस वो लम्हा जल्द आने वाला है. शो में सवि पर जानलेवा हमला होता दिखाया जाएगा.
इसके बाद ईशान, सवि के सपोर्ट में आएगा और फिर धीरे-धीरे उसके प्यार में दिल हार जाएगा.
हां जी, तो फिर इन लेटेस्ट ट्विस्ट के साथ पॉपुलर टीवी शोज देखने के लिए तैयार रहिए.