सीरियल अनुपमा के MaAn फैंस को बड़ी ट्रीट मिली है. उन्हें शो के लीड कपल अनुपमा-अनुज के रोमांटिक मोमेंट्स दिखे हैं.
माया की वजह से दोनों के बीच पैदा हो रही टेंशन के बीच अनुपमा-अनुज का प्यार परवान चढ़ा है.
शो में अनुपमा और अनुज को तारों की छांव में छत पर रोमांटिक होते देखा गया.
अनुपमा के बर्थडे को खास बनाने में अनुज ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अनुज ने छत पर कैंडल लाइट डिनर अरेंज किया.
टैरेस को लाइट्स की रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया. दोनों के रोमांटिक ट्रैक ने फैंस को खुश कर दिया है.
MaAn फैंस लंबे वक्त से अनुज और अनुपमा के लवी डवी होने का इंतजार कर रहे थे. ये एपिसोड ट्रेंड हो रहा है.
सोशल मीडिया पर अनुपमा और अनुज के रोमांटिक मोमेंट्स के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
व्हाइट आउटफिट में अनुज और अनुपमा स्टनिंग लगे. दोनों कभी एक दूसरे को किस करते तो कभी हग करते.
इस ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फैंस का दिल चुरा लिया है. उम्मीद है दोनों के इस प्यार को किसी की नजर न लगे.