फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में वरनाज का रोल सुधांशू पांडे निभाते नजर आते हैं.
सुधांशू- मदालसा का सॉन्ग रिलीज
सीरियल की स्टार कास्ट में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा भी शामिल हैं. और फैन्स के बीच दोनों को ही बराबरी का पसंद किया जाता है.
हालांकि, रुपाली गांगूली लीड रोल में नजर आती हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग बाकियों से ज्यादा है, पर सुधांशू भी कम नहीं.
हाल ही में सुधांशू और मदालसा को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दोनों एक गाने में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
रेड रिवीलिंग गाउन में मदालसा बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, सुधांशू, रेड कोट- सूट और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं.
दोनों के बीच की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
पर चौंकाने वाली बात यह है कि सुधांशू और मदालसा के बीच पूरे 17 साल का गैप है. एक्ट्रेस, एक्टर से 17 साल छोटी हैं.
ऐसे में फैन्स, इतने एज गैप में एक-दूसरे को इस तरह की रोमांटिक केमिस्ट्री में देख खुश हो रहे हैं.
फैन्स के बीच इनका सॉन्ग भी काफी सुना और देखा जा रहा है. अरे हां, हम तो बताना ही भूल गए. सॉन्ग का नाम 'दिल का तू आसमान' है.