प्रोड्यूसर से हुआ पंगा! इंस्टा पर किया अनफॉलो, रिश्ते बिगड़ने पर सुधांशु ने छोड़ा शो?

29 Aug 2024

Credit: Instagram

सीरियल 'अनुपमा' के फैंस को बड़ा झटका लगा है. एक के बाद एक शो से विकेट गिर रहे हैं. अब सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है.

सुधांशु ने छोड़ा शो

वो सीरियल में वनराज शाह का रोल प्ले करते थे. बीते दिन उन्होंने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर शो का हिस्सा ना होने की जानकारी दी.

फैंस पूरी तरह से निराश हैं. उनके ग्रे शेड रोल को ऑडियंस ने बेशुमार प्यार दिया था. सोशल मीडिया पर सुधांशु के शो छोड़ने को लेकर कई कयास लग रहे हैं.

कुछ फैंस ने नोटिस किया कि सुधांशु और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो नहीं कर रहे हैं.

राजन शाही ने एक्टर को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया था. इससे फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.

शायद इसी वजह से सुधांशु ने शो छोड़ दिया. कईयों का मानना है शो में आने वाले लीप की वजह से सुधांशु ने ऐसा कदम उठाया है.

रुपाली गांगुली और गौरव गुप्ता के भी शो छोड़ने की अटकलें थीं, लेकिन राजन शाही का रिएक्शन आया कि ये खबरें बेबुनियाद हैं.

कहने वाले ये भी कहते हैं कि रुपाली की वजह से सुधांशु ने ऐसा फैसला लिया. सेट पर उनकी काफी बहस होती थी.

अब सुधांशु ने किस वजह से टीवी के नंबर 1 शो को अलविदा कह दिया. इसकी वजह पर बस कयास ही लगाए जा रहे हैं.