26 DEC 2024
Credit: Instagram
एक्टर सुंधाशु पांडे टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. 'अनुपमा' शो में वनराज का रोल प्ले करके वो घर-घर में फेमस हो गए.
पिंकविला संग लेटेस्ट इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने अपने पहले घर के बारे में कई सारी बातें रिवील कीं. उन्होंने ये भी बताया कि उनका पहला घर क्यों उनके दिल के करीब है.
सुधांशु ने बताया कि करियर की शुरुआत में उनके लिए घर खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल था. एक्टर बोले- उस वक्त मैं जितना भी काम कर रहा था, उतने में मुमकिन नहीं था कि मैं अपना घर खरीद पाता.
2005 में हमने आखिरकार सोचा था कि हमें अपना घर खरीद लेना चाहिए, क्योंकि हमारी फैमिली भी बड़ी हो रही थी.
उस टाइम मुझे फिर किसी ने घर दिखाया था, मैं जहां रहता था, वो घर उसके बराबर वाली बिल्डिंग में था. उस घर का सैफ अली खान से कनेक्शन था, क्योंकि वो सैफ की प्रॉपर्टी थी. जब हम घर देखने गए थे तो मुझे लगा था कि वो बहुत महंगा होगा.
सुधांशु ने बताया कि घर देखने के बाद उन्होंने अपने CA से पूछा था कि क्या उनके लिए वो प्रॉपर्टी खरीदना मुमकिन है? सुधांशु बोले उन्होंने फिर जमकर काम किया, कई फिल्मे कीं और आखिरकार अपने सपनों का आशियाना खरीदने में कामयाब हुए थे.
सुधांशु ने बताया कि जब उन्होंने अपना पहला घर खरीदा था, तब वो 31 साल के थे. इस बारे में एक्टर बोले- 31 साल की उम्र में मैंने अपना पहला घर खरीदा था. वहीं से ये सिलसिला शुरू हुआ था.
सुधांशु पांडे की बात करें तो वो अनुपमा, झांसी की रानी, रिश्ते जैसे शोज में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में भी की हैं.