'अनुपमा' में 'वनराज' बनकर पछताए सुधांशु, दर्द में तड़पे, बोले- बहुत मुश्किल...

5 July 2025

Credit: Sudhanshu Pandey

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में 'वनराज' का रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे ने अपनी पर्सनल लाइफ में डार्क फेज को फेस किया है. वो भी शो से निकलने के बाद.

सुधांशु का छलका दर्द

सुधांशु ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मेरे लिए शो को क्विट करना बहुत जरूरी था. मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था और वो सिर्फ मैं ही जान सकता हूं. 

मेरे लिए मुश्किल हो गया था एक नॉर्मल लाइफ में लौटना. थोड़ा वक्त लगा ये समझने में कि मैं रियल लाइफ में वनराज जैसा नहीं हूं. बतौर एक्टर आपको पता होना चाहिए कि लाइन कहां ड्रॉ करनी है.

मैं असल जिंदगी में एक बैलेंस्ड इंसान हूं. मैं अगर एक स्पेस में जाता हूं तो वहां से वापस कैसे आना है, ये अच्छी तरह जानता हूं. मैं जब शो कर रहा था तो उस दौरान मेरी जिंदगी में एक डार्क फेज आया. 

उस एक किरदार ने मुझपर पर्सनली भी असर डाला. मुझे इससे बाहर निकलने में दवाइयां लेनी पड़ीं. क्योंकि मैं उस किरदार में काफी डीपली चला गया था. 

पर मैं ऐसा ही हूं, मैं हर किरदार को अपना 100 फीसदी देता हूं. फिर चाहे वो किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए ही क्यों न हो. इमोशनली भी मैं थोड़ा टूटा. 

बता दें कि रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में हाल ही में सुधांशु पांडे नजर आए. वो शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन प्ले अच्छा किया. टॉप 5 तक सुधांशु इसमें पहुंचे थे.