टीवी का जाना-माना नाम रुपाली गांगुली ने स्क्रीन पर कई किरदार निभाए. हर रोल को उन्होंने काफी शिद्दत से भी किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले मजाक पर बात की.
रुपाली ने बताया कि लोग किस तरह से महिलाओं की उम्र, सेक्स और बॉडीशेमिंग को लेकर कैजुअल ह्यूमर में मजाक करते हैं जोकि काफी खराब साउंड करता है.
पिंकविला संग बातचीत में रुपाली ने कहा- मैं बहुत सुनती हूं, मुझे समझ आता है कि जब किसी महिला के साथ इस तरह का भद्दा मजाक होता है तो उसको कैसा फील हो रहा होता है.
"हर कोई इस तरह का भद्दा मजाक नहीं लेता है. हालांकि, कुछ लोग इसे इग्नोर करके चलते हैं, पर कई लोगों पर इसका बहुत बुरा असर भी पड़ता है."
"कई लोग अपने दिमाग में ये धारणा बना लेते हैं कि बोलने दो, दिसको जो बोलना है बोलने दो, क्या फर्क पड़ता है? नहीं, लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी होता है."
"मैं सोचती हूं कि हम सभी को ये सोचना चाहिए कि एक महिला अगर आगे बढ़ रही है तो उसकी खुशी में खुश हों. उसे और आगे बढ़ने में मदद करें."
"पर आजकल एक महिला ही दूसरी महिला को नीचा गिरा रही है. हमें अपनी सोच को सुधारना होगा और गे बढ़ना होगा."