'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट के चलते बुधवार सुबह निधन हो गया.
रूपाली काफी इमोशनल हो रही हैं
फैन्स और उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. इसी के साथ इनकी को-स्टार रूपाली गांगुली भी सदमे में आई हुई हैं.
रूपाली को कुछ समय पहले नितेश से घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया.
सोशल मीडिया पर रूपाली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनका किस तरह रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
रूपाली गाड़ी में बैठते ही अपने चेहरे पर दुपट्टा रख लेती हैं. रोना कन्ट्रोल नहीं कर पाती हैं.
बता दें कि नितेश के साथ रूपाली की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. रियल लाइफ में भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे.
नितेश का इस तरह 51 साल की उम्र में चले जाने, रूपाली और पूरी 'अनुपमा' टीम के लिए सदमे की बात है.
रूपाली जिस तरह से नितेश के चले जाने पर रो रही हैं, काफी इमोशनल कर देने वाला मोमेंट नजर आता है.
भगवान नितेश पांडे की आत्मा को शांति दें. यही दुआ है.