Pak फैंस ने किया रुपाली को अनफॉलो, फवाद पर कमेंट से नाराज, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता

10 May 2025

Credit: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमला हो रहा है जिसका भारत मुंह तोड़ जवाब दे रहा है.

रुपाली ने PAK फैंस को लताड़ा

दोनों देशों के लोगों में भी इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है. बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे भारतीय सेना के समर्थन में खडे़ हैं और लगातार अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं.

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी सोशल मीडिया पर भारत की सेना को सपोर्ट करती नजर आई थीं. उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भी फटकार लगाई थी जिन्होंने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ काफी कुछ कहा था.

फवाद खान पर कमेंट करने के बाद, रुपाली को पाकिस्तानी आवाम से काफी कुछ सुनना पड़ा था. उन्होंने अपने कई सारे फॉलोअर्स भी खोए, लेकिन एक्ट्रेस इस बीच अपने देश के लिए खड़ी नजर आईं.

उन्होंने X पहले 'ट्विटर' पर पाकिस्तानी फैंस को लताड़ते हुए लिखा, 'मुझे अनफॉलो करने से आपके देश का भला नहीं होने वाला. पहले अपनी सरकार और आर्मी से कहें कि वो भारत के खिलाफ इस आतंकवाद को रोक दें.'

'यही पाकिस्तान के लिए भलाई वाली बात होगी. आपके फॉलो करने या ना करने से एक आर्टिस्ट को फर्क पड़ सकता है, मगर एक इंडियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं गर्व से सबसे पहले एक भारतीय हूं. जय हिंद, जय भारत.'

दरअसल, रुपाली ने फवाद खान के 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ बोलने पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि फवाद का इंडियन फिल्म्स में काम करना हमारे लिए शर्मनाक था.

इसके बाद, रुपाली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा था कि हर आंसू का बदला लेना चाहिए, अब बस बहुत हो गया है, मोदीजी पूरी तरह से उनका खात्मा कर दीजिए.