'अनुपमा' पिछले दो साल से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. पर ये सीरियल अक्सर अपने ट्रैक की वजह से ट्रोर्ल्स के निशाने पर भी रहता है.
को-एक्टर्स पर भड़के पारस
इस बीच शो में समर का रोल अदा कर चुके पारस कलनावत ने दावा कि 80 प्रतिशत कलाकार ‘अनुपमा’ छोड़ना चाहते हैं.
एक इंटरव्यू में शो के एक्टर्स निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा ने अपने को-एक्टर के दावे को गलत और फनी बताया. जिस पर अब पारस ने रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें बताया कि कैसे उन्होंने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है. अगर आप अब जाकर उनसे वही सवाल पूछेंगे, तो उनका जवाब अलग होगा.'
'मैंने उन्हें अपने दावों के सबूत भेजे हैं. मेरे पास शो में काम करने वाले लोगों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स हैं. वे खुश नहीं हैं और अराजक माहौल के कारण शो छोड़ना चाहते हैं.'
'पर अपनी जिम्मेदारियों की वजह से वो शो में हैं. मेकर्स के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है. वो जानते हैं कि मेरी शिकायतें सच हैं.'
पारस का कहना है कि 'अनुपमा' शो में उनके लिए माहौल काफी खराब हो गया था. हर दिन उनका झगड़ा होता है. इतनी टॉक्सिक जगह पर वो काम नहीं कर सकते थे.
यही वजह थी कि उन्होंने शो छोड़ दिया. एक्टर का कहना है कि 'कुछ लोगों को शो में काफी प्यार मिल रहा है. इसलिए वो वहां टिके हुए हैं.'
पारस के दावों को लेकर 'अनुपमा' मेकर्स ने अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.