कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने टीवी पर अच्छा काम किया, लेकिन अब छोटे पर्दे से दूर हैं. कुछ एक्ट्रेसेस अपनी मर्जी से काम छोड़ती हैं. वहीं कई दफा उन्हें कोई शो देने के लिए राजी नहीं होता है.
‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला भी इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों टीवी पर उनकी वापसी नहीं हो पा रही.
आकांक्षा कहती हैं, 'मैं शोज किया करती थी, लेकिन अब मैं शोज करने का इंतजार कर रही हूं. कोई भी चीज मुझे टीवी से दूर नहीं रख रही है.'
'मैं बहुत सारे ऑडिशंस देती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का मेरा ऑडिशन पसंद नहीं आ रहा है.' आगे उन्होंने कहा, 'फैंस आप गौरव पर प्यार बरसाते रहिए.'
आकांक्षा कहती हैं, 'लगता है कि अब गौरव ही मेरे लिए शो प्रोड्यूस करेंगे. क्योंकि मुझे लग नहीं रहा है कि कोई मुझे अपने शो में काम देगा.'
वहीं गौरव कहते हैं, 'मुझे भरोसा है कि समय से पहले किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता. ये मैं अपने निजी अनुभव से कह रहा हूं.'
'मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं, लेकिन 'अनुपमा' के बाद रास्ते बदल गए. मुझे शो से बहुत प्यार मिला. आपके लिए भी कुछ ऐसा इंतजार कर रहा होगा. भरोसा रखो.'
आकांक्षा चमोला का कहना है कि उन्हें 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली और गौरव की जोड़ी काफी अच्छी लगती है. वो ये शो देखना कभी मिस नहीं करती हैं.
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो ‘गंगा यमुना’, ‘लड्डू’, ‘स्वरागिनी’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.