सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे 'अनुपमा' के अनुज, रियल लाइफ पत्नी संग मांगी मन्नत 

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

इन दिनों 'अनुपमा' शो में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना का स्टारडम हाई है. सीरियल में फैंस को उनकी और रुपाली गांगुली की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. 

बप्पा के दर्शन को मंदिर पहुंचे गौरव

किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर एक्टर की चर्चा होती रहती है. वहीं अब गौरव अपनी रियल लाइफ पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. 

इंस्टाग्राम पर कपल की फोटोज शेयर की जा रही हैं, जिसमें उन्हें सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है.  

इस दौरान गौरव ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी. वहीं उनकी पत्नी व्हाइट कुर्ते में नजर आईं. 

फोटोज में अनुज की रियल लाइफ 'अनुपमा' बप्पा की भक्ति में लीन दिख रही हैं. मंदिर में भगवान के दर्शन के करने बाद कपल लिफ्ट में मिरर सेल्फी लेता हुआ दिखा. 

उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि बप्पा के दर्शन करने के बाद वो काफी सुकून में हैं और इनकी खुशी देखकर इनके फैंस को सुकून मिला है. 

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये टीवी के मोस्ट अडोरबल कपल में से एक हैं.