(Source: Instagram) 4 Feb, 2023

दया और एसीपी प्रद्युम्न से मिले 'अनुपमा' के अनुज, क्या लौट रहा है CID?

एक फ्रेम में अनुपमा और CID के स्टार्स

CID टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और सफल शोज में से एक रहा है. फैंस को इसके दूसरे सीजन का इंतजार है. CID दोबारा टीवी पर दस्तक कब देगा. वो पता नहीं. पर हां शो के फैंस के लिए सरप्राइज जरूर है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अनुपमा शो फेम गौरव खन्ना ने सीआईडी स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है. 

तस्वीर में दया (दया चंद्रशेखर शेट्टी) और एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी साटम) के साथ 'अनुपमा' के अनुज (गौरव खन्ना) और वनराज (सुधांशु पांडे) हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 

 दया, एसीपी प्रद्युम्न और वनराज के साथ फोटोज करते हुए गौरव खन्ना लिखते हैं कि लंबे समय बाद सबसे मिलकर अच्छा लगा. सभी सीआईडी फैंस के लिए. 

अब आप सोच रहे होंगे कि सीआईडी स्टारकास्ट के साथ 'अनुपमा' एक्टर्स का क्या कनेक्शन है. चलिए बताते हैं कि आखिर गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का शो से क्या नाता है. 

असल में गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे दोनों ही सीआईडी के कुछ एपिसोड्स का हिस्सा रहे हैं. 

शो ऑफ एयर होने के बाद भी इन स्टार्स के बीच का प्यार कम नहीं हुआ और जब ये मिले, तो अपनी खुशी को फैंस संग शेयर कर लिया. 

तस्वीर देखने के बाद सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सीआईडी टीवी पर वापस लौट रहा है? या फिर ये सिर्फ एक मुलाकात की बात है? 

सीआईडी फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स को देख कर आज खुश तो बहुत होंगे?