'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम अपरा मेहता इन दिनों अनुपमा सीरियल में गुरू मां के रोल में काफी पसंद की जा रही हैं.
एक इंटरव्यू में अपरा ने बताया कि टीवी एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन उन्हें सब कुछ भूला कर शूट करना होता है, क्योंकि प्रोडक्शन वाले एपिसोड एडवांस में शूट करके नहीं रखते.
कुछ महीने पहले स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मिसकैरेज के बाद शूट पर जाना पड़ा था. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मेकर्स को पता था कि उनका मिसकैरेज हुआ है, लेकिन फिर भी उन्हें शूट पर बुलाया गया.
स्मृति ईरानी के दावे पर बात करते हुए अपरा कहती हैं- जिस वक्त ये चीज हुई थी, उस वक्त शो में मेरा किरदार मर चुका था. पर मैं इस घटना से वाकिफ हूं. स्मृति को जाना पड़ा होगा.
उन्होंने कहा- टीवी एक्टर्स की लाइफ मुश्किल होती है. इसमें किसी को दोष नहीं दे सकते. क्योंकि टीवी शोज पहले से कुछ शूट करके नहीं रखते हैं. बेटी के जन्म के चार दिन भी स्मृति सेट पर लौट आई थीं.
टीवी शोज में हर दिन कुछ नया होता है. नहीं पता होता है कि अगले पल शो में क्या बदलाव होना है. सिर्फ स्मृति ईरानी ही नहीं, बल्कि हर एक्टर के साथ ऐसा होता है.
'हम लोगों को अपनी निजी जिंदगी साइड रखकर शूट करना होता है. अगर बीमार भी होते हैं, तो भी मेकअप करके शूट करने लगते हैं. जीवन में ऐसे कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जब हमें ना चाहकर भी शूटिंग करनी होती है.'