अनघा भोसले ने 23 साल की उम्र में ही चकाचौंध की दुनिया को अलविदा कह दिया और भक्ति की राह पर चल पड़ी हैं.
अनघा आखिरी बार अनुपमा सीरियल में नजर आई थीं. उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए इस न्यूज को ऑफिशियल किया था.
छोटी-सी ही उम्र में एक्ट्रेस ने काफी नाम कमा लिया था. ऐसे में अचानक एक्टिंग करियर को अलविदा कहना, उनके फैंस को शॉक दे गया.
Pic Credit: Getty Imagesहाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो बहुत पहले से ही कृष्ण भक्ति में लीन हो गई थीं. लेकिन एक्टिंग की वजह से पूरा वक्त नहीं दे पाती थीं.
Pic Credit: Getty Imagesइसलिए उन्होंने एक्टिंग को छोड़, पूरी तरह से भक्ति-भाव में जुटने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई.
Pic Credit: Getty Imagesअनघा ने कहा- कोई नहीं होता जब आप रात को अकेले रोते हो. सिर्फ कृष्ण ही होते हैं, जो आपका हाथ अगर एक बार पकड़ लें तो कभी नहीं छोड़ते हैं.
Pic Credit: Getty Images'मम्मी पापा भी थक कर सो जाते हैं. ये वो रास्ता है जो आपको शांति की ओर ले जाता है. आपको नहीं पता आपकी लाइफ कितनी लंबी है, इसलिए ऐसे फैसले जल्द ही लेने चाहिए.'
अनघा ने कहा- सबको हैरानी जरूर हुई थी, मेरे इस फैसले से. मुझे अनुपमा सीरिल के बाद एक और शो का ऑफर आया था, लेकिन मैंने माया से ऊपर कृष्णा को चूज किया.
अनघा ने बताया कि वो अभी तक संन्यासी नहीं बनी हैं, वो एक कृष्ण भक्त हैं. वो शादी करना चाहती हैं, लेकिन सिर्फ उससे जो उन्हीं की तरह कृष्णभक्त हो.
Pic Credit: Getty Images