'थप्पड़ मार देता', एक्टर से रोल के बदले हुई डिमांड, भड़का था गुस्सा? बोले- बदतमीजी की तो...

26 June 2025

Credit: Instagram

अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों शो द ट्रेटर्स में नजर आ रहे हैं. अभी तक वो मर्डर किए जाने से बचे हुए हैं.

सुधांशु का खुलासा

एक इंटरव्यू में एक्टर ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो भी इस परिस्थिति को फेज कर चुके हैं.

गलाटा इंडिया संग बातचीत में सुधांशु ने कहा- हां, मैंने भी कास्टिंग काउच को झेला है. मुझे एक मशहूर फिल्ममेकर ने रोल के बदले समझौता करने को कहा था.

आज वो फिल्ममेकर दुनिया में नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी गिनती महान फिल्ममेकर्स में होती थी. मुझे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था.

इस बुरे एक्सपीरियंस के बाद भी सुधांशु ने अपने मन को शांत रखा. वो कहते हैं- मेरे दिल में उस शख्स के प्रति कुछ गलत नहीं है.

वो आपको अपनी कुछ डिमांड बताते हैं, उसे कबूल करना या नहीं, आप पर निर्भर करता है. मैंने किसी के ईगो को संतुष्ट करने के लिए कभी काम नहीं किया है.

जब भी मैं किसी बात पर सहमत नहीं होता, मैंने प्यार से मना किया है. लेकिन अगर कोई बदतमीजी करता, तो शायद मैं उसे थप्पड़ भी मार देता.

अगर कोई मुझसे जोर जबरदस्ती करेगा, तो मुझे गुस्सा आएगा. ये हर किसी के लिए नॉर्मल है कि उन्हें सही के लिए खड़ा होना होगा.