अनुपमा के दूसरे बेटे ने भी छोड़ा शो, हुए इमोशनल, ल‍िखा- नफरत करने के लिए शुक्र‍िया...

9 May 2024

Credit: Instagram

दर्शकों के फेवरेट शो 'अनुपमा' से सैड न्यूज सामने आई है.तोषू यानी आशीष मल्होत्रा ने शो को अलविदा कह दिया है.

'अनुपमा' के फैंस को झटका

पिछले 4 साल से वो टीवी के नंबर 1 शो में काम कर रहे थे. उन्होंने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट लिख शो छोड़ने की जानकारी दी है.

शो में आशीष ने रुपाली गांगुली के बेटे का रोल प्ले किया है. ऑनस्क्रीन मां संग उनके बॉन्ड को काफी पसंद किया गया. रुपाली और आशीष के बीच रियल लाइफ में भी अच्छा रिश्ता है.

आशीष के गुडबाय कहने के बाद इस बात को लेकर चर्चा है कि उनका कैरेक्टर खत्म हो रहा है या वो किसी दूसरे एक्टर से रिप्लेस किए जाएंगे.

एक्टर ने पोस्ट में को-स्टार्स संग फोटोज शेयर की हैं. इनमें रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मुस्कान समेत बाकी सितारे नजर आते हैं.

उन्होंने पोस्ट में बताया कैसे शो में तोषू की जर्नी उतार चढ़ाव से भरी रही. उन्होंने अपने किरदार के हर फेज को खुलकर एंजॉय किया.

वो लिखते हैं- ये किरदार मेरी रियलिटी के उलट था इसलिए इसे निभाना ज्यादा चैलेंजिग था. रोलर कोस्टर राइड थी. तोषू की क्या जर्नी रही.

कॉलेज टॉपर, एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट, रेबेल चाइल्ड, भाग कर शादी करने वाला लवर, अपनी बच्ची को चुराकर भागने वाला, सास का गुलाम... क्या क्या नहीं किया यार इस जर्नी में.

लेकिन तोषू का उसके पापा के लिए प्यार इस जर्नी में मेरे लिए बहुत स्पेशल रहा. इसने मेरे आंखों से आंसू ला दिए.

एक्टर ने इस जर्नी में उनसे जुड़े लोगों का आभार जताया है. कहा कि ये रिश्ते जिंदगी भर उनके साथ रहेंगे.  

उन्होंने अपनी सेकंड फैमिली ऑडियंस के लिए लिखा- मुझसे इतनी नफरत करने के लिए शुक्रिया, जिसकी वजह से मैं आपके प्यार को फील कर पाया और हमेशा कनेक्ट रहा.

फैंस को उम्मीद है वो आशीष को जल्द स्क्रीन पर देखेंगे. अनुपमा से पहले एक्टर ने इश्क में मरजावां, अदालत, दहलीज, लव बाय चांस जैसे शोज किए.