10 May 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. राजन शाही के शो की शुरुआत 2020 में हुई थी. चार साल से ये टीवी का नंबर शो बना हुआ है.
'अनुपमा' शो ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करता है, बल्कि इसने कई स्टार्स को शोहरत भी दिलाई है. इसमें रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना जैसे कई सितारे हैं.
वहीं कई कलाकार पॉपुलर होने के बाद रातोंरात शो छोड़कर जा चुके हैं. पारस कलावंत ने शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल निभाया था. इन दिनों वो कुंडली भाग्य में राजवीर का रोल निभा रहे हैं.
सागर पारेख ने अनुपमा में पारस कलावंत को रिप्लेस किया था. कुछ महीनों के अंदर ही अनुपमा में समर के कैरेक्ट को खत्म कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने शो से विदा ले लिया.
बीच शो अनेरी वजानी की एंट्री अनुज कपाड़िया की बहन मालविका कपाड़िया के तौर पर हुई थी. लेकिन कुछ महीने बाद वो अपने कैरेक्टर से बोर हो गईं और उन्होंने शो छोड़ दिया.
अपूर्व अग्निहोत्री शो में अनुपमा के डॉक्टर के किरदार में दिखाई थे. लोगों ने उन्हें शो में पसंद करना शुरू ही किया था कि अनुपमा से उनकी जर्नी खत्म कर दी गई.
तस्नीम शेख ने अनुपमा में राखी दवे का रोल अदा किया था. अनुपमा में उन्हें पसंद भी किया गया, लेकिन शो में उनकी बेटी केंजल की डिलीवरी के बाद वो गायब हो गईं.
अलमा हुसैन को अनुपमा की बहू सारा कपाड़िया के किरदार में देखा गया था. पर कम स्क्रीन टाइम मिलने की वजह से अलमा ने शो छोड़ दिया था.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज से शोहरत पाने वाली एकता सरिया ने अनुपमा में वनराज की बहन का रोल निभाया था. करीब तीन साल तक शो से जुड़े रहने बाद उन्होंने भी अनुपमा छोड़ दिया.
अनघा अरविंद भोसले अनुपमा में समर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखी थीं. पर दो साल पहले उन्होंने एक्टिंग छोड़ आध्यत्म की राह पर चलने का फैसला किया. अब वो कृष्ण भक्त बनकर जिंदगी जी रही हैं.
हाल ही में तोषु का रोल निभाने आशीष मेहरोत्रा ने भी शो छोड़ दिया है. चार साल तक शो से जुड़े रहने के बाद उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया.
अब तक जितने भी स्टार्स ने अनुपमा छोड़ा है, उनकी लोकप्रियता में कमी देखी गई है. लेकिन उनके जाने से शो की टीआरपी में कोई फर्क नहीं पड़ा.