सपोर्टिंग रोल में इन एक्ट्रेसेस ने बटोरी थी लाइमलाट, अब इस हाल में बिता रही हैं लाइफ 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

कई बार टीवी एक्ट्रेसेस सपोर्टिंग रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लेती हैं, लेकिन फिर कुछ समय बाद ही वो इंडस्ट्री से गायब हो जाती हैं. तो चलिए आज इन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बात कर लेते हैं. 

टीवी की ये हसीनाएं कहां हैं?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से घर-घर पहचान वाली मोहेना कुमारी सिंह ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. वो एक रॉयल फैमिली से आती हैं, जो अब बच्चे और फैमिली पर फोकस रही हैं. 

अवंतिका हुंडल को 'प्रतिज्ञा' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. फिलहाल वो लाइमलाइट से दूर से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं. 

अनघा भोसले 'अनुपमा' की नंदिनी बनकर सबकी चहेती बन गई थीं. पर कुछ समय बाद ही उन्होंने शो छोड़कर कृष्ण भक्ति करने का फैसला किया. 

मिहिका वर्मा को 'ये है मोहब्बतें' शो के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी मुस्कान से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि, अब वो एंटरटेनमेंट की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. 

मिहिका शादी के बाद पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो चुकी हैं. 

श्रद्धा निगम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसे में से एक रही हैं. फिलहाल वो एक्टिंग छोड़कर फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में अपना काम साबित कर रही हैं. 

‘नव्या.. नए धड़कन नए सवाल’ सीरियल में 'नव्या' का किरदार निभाने वाली सौम्या सेठ ने 2017 में एक्टिंग छोड़ दी थी. उन्होंने अरुण कपूर से शादी की थी. 

शादी के बाद सौम्या को एक बेटा हुआ. हालांकि, उनकी शादी चली नहीं और उन्होंने 2019 में अरुण कपूर से तलाक ले लिया. वो सिंगल मॉम के तौर पर बेटे की परवरिश कर रही हैं. 

कनिका महेश्वरी ने 'दीया और बाती हम' में दीपिका सिंह की देवरानी का रोल अदा किया था. इन दिनों वो भी टीवी से दूर सोशल मीडिया के करीब नजर आती हैं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम नेहा सरूपा भी टीवी से दूर हो चुकी हैं. अब वो फैमिली और ट्रैवलिंग पर फोकस कर रही हैं.