15 August 2025
Photo: Instagram @rupaliganguly
रुपाली गांगुली, टीवी सीरियल 'अनुपमा' से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इनके इमोशनल ड्रामा को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि फेम और सक्सेस के बीच रुपाली एक सिम्पल लाइफ जीना प्रिफर करती हैं.
Photo: Instagram @rupaliganguly
मुंबई में रुपाली का बड़ा सा घर है जो नेचर से घिरा है. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में उन्होंने अपने घर के अंदर की झलक दिखाई है.
Photo: Instagram @rupaliganguly
रुपाली के घर के एंट्रेंस पर काफी ग्रीनरी है. खुद रोज रुपाली इन्हें पानी देती हैं और इनकी देखभाल करती हैं. गार्डन में एक Bodhi पेड़ है, जिसके नीचे रुपाली ने मंदिर बनाया हुआ है.
Photo: Instagram @rupaliganguly
रुपाली ने बताया कि जब उनकी सास प्रेग्नेंट थीं तो वो यहां पूजा करती थीं. परंपरा को जीवित रखते हुए रुपाली ने भी प्रेग्नेंसी के 40 दिन पीपल के पेड़ की पूजा की.
Photo: Instagram @rupaliganguly
एक्ट्रेस ने कहा- इस पेड़ की पूजा करने से शांति मिलती है. प्रेग्नेंसी के दौरान जो रुपाली को मिली. वो काफी रिलैक्स्ड महसूस करती थीं.
Photo: Instagram @rupaliganguly
रुपाली के पति अश्विन अपार्टमेंट में नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अलग से जगह लेकर घर बनवाया. ये बंगला ढेर सारे पेड़-पौधों से घिरा हुआ है.
Photo: Instagram @rupaliganguly
सिर्फ इतना ही नहीं, रुपाली के घर के अंदर एक ब्रह्मस्थान मौजूद है, जहां सूरज की पहली किरण आती है. उस जगह पर एक अलग सी एनर्जी महसूस होती है.
Photo: Instagram @rupaliganguly