'TV की अनुपमा' ने अक्षय कुमार को बांधी राखी, हुईं इमोशनल, एक्टर ने छुए पैर, बोले- 5 साल तक...

19 AUG

Credit: Social Media

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी सितारे भी भाई-बहन के इस खूबसूरत त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

जब रुपाली ने अक्षय को बांधी राखी

लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई भाई-बहन ऐसे भी हैं, जिनके बीच खून का तो नहीं, मगर दिल का रिश्ता है. उन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी हैं.

दरअसल, 2 साल पहले 2022 में अक्षय कुमार टीवी शो 'रविवार विद स्टार परिवार' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में रुपाली गांगुली ने अक्षय संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया था.

शो में रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार को राखी भी बांधी थी. तब अक्षय ने रुपाली के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. 

अक्षय ने शो में खुलासा किया था कि करीब तीस साल पहले तक रुपाली गांगुली लगातार पांच साल तक उन्हें राखी बांधती थीं.

अक्षय की बात पर रुपाली गांगुली इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने कहा था- जब तक जिंदा हूं हर साल राखी बांधूंगी. अक्षय मेरे राखी भाई हैं. 

रुपाली की बात सुनकर अक्षय भी इमोशनल हो गए थे. दोनों के खूबसूरत बॉन्ड को फैंस का बेशुमार प्यार मिला था.