19 Feb 2024
Credit: Rupali Ganguly
'अनुपमा' उर्फ रुपाली गांगुली टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस के शो और उनके किरदार को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है.
रुपाली आज एक आलीशान जिंदगी गुजार रही हैं. लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्होंने तंगी में दिन गुजारे, उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
हाल ही में Mashable India संग बातचीत में रुपाली ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं. मुश्किल दिनों को याद करके एक्ट्रेस बोलीं- मैं पृथ्वी थिएटर तक पैदल जाती थी.
मेरे पहले प्ले का नाम 'आत्म कथा' था. थिएटर के लिए मुझे पैदल चलकर जाना पड़ता था, क्योंकि पापा की सारी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.
हम कंगाल हो गए थे, जो कुछ भी था वो सबकुछ बिक गया था. उस समय घर, गहनों को गिरवी रखकर फिल्में बनाई जाती थीं. लेकिन फिल्में फ्लॉप होने पर सब खत्म हो गया.
थिएटर प्ले करने पर मुझे हर एक शो के लिए 50 रुपये मिलते थे. मैंने अपना आखिरी प्ले राकेश बेदी के साथ किया था.
मैं आखिरी शो के लिए इंदौर गई थी. मैं महाकाल मंदिर में बैठी थी, तभी मुझे अनुपमा शो के लिए कॉल आई. मुझे टेस्ट भेजने को कहा गया.
उस रात 12 बजे मैंने अपना ऑडिशन वीडियो शूट करके भेजा. अगली सुबह मैं मंदिर में बैठी थी, तब शो के मेकर्स ने मुझे जल्दी से मिलने को कहा.
इस तरह रुपाली गांगुली को अनुपमा शो मिला, जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रुपाली आज टीवी का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनकी कमाई भी काफी तगड़ी है.