बेटे की खातिर एक्टिंग से बनाई थी दूरी, फैमिली पर किया फोकस, कमबैक ने बदली जिंदगी

11 Apr 2025

Credit: instagram

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के करियर में 'अनुपमा' शो ने कामयाबी के पंख लगाए हैं. 'अनुपमा' बनकर रुपाली ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उनका शो टीवी पर राज कर रहा है. 

बेटे के लिए रुपाली का बलिदान

लेकिन एक समय ऐसा था, जब रुपाली गांगुली ने बेटे की खातिर अपने एक्टिंग करियर को भी साइड रख दिया था. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताया था. 

बता दें कि रुपाली गांगुली ने बिजनेसमैन अश्विन के. वर्मा से शादी के बाद 2013 में अपने बेटे का वेलकम किया था. तब रुपाली सिर्फ मां का फर्ज निभाना चाहती थीं.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग एक पुराने इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने बताया था कि बेटे के जन्म के बाद उनकी पहली प्रायोरिटी सिर्फ उनका लाडला था. 

बेटे के खातिर उन्होंने अपनी मर्जी से एक्टिंग करियर को साइड रखने का फैसला किया था.

रुपाली ने बताया था कि उस वक्त उनका सपना सिर्फ शादी करके बहुत सारे बच्चों की मां बनना था.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने साढे़ 6 साल बाद अनुपमा शो से टीवी पर कमबैक किया था, तब वो श्योर नहीं थीं कि टीवी इंडस्ट्री उन्हें एक्सेप्ट करेगी या नहीं. 

रुपाली ने कहा था- मैं सिर्फ मां बने रहना चाहती थी. मैं इसके अलावा कुछ भी नहीं करना चाहती थी. शादीशुदा होकर एक मां बनना चाहती थी.

रुपाली गांगुली ने आगे कहा था- मुझे नहीं पता था कि जिस तरह की एक्टिंग मैं करती हूं, मेरे कमबैक के बाद उसे एक्सेप्ट किया जाएगा या नहीं.

ओटीटी के लिए एक्टिंग अलग होती है. वहीं, टेलीविजन के लिए एक्टिंग अलग होती है और फिल्मों के लिए एक्टिंग अलग तरह से की जाती है. 

बता दें कि रुपाली गांगुली का कमबैक शो अनुपमा जुलाई 2020 में प्रीमियर हुआ था. तभी से ये शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी तगड़ी पकड़ बनाए हुए है. शो के साथ इसके किरदारों को भी फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.